About Us

श्री 1008 गुरुशरण जी महाराज

विश्वविख्यात श्री पण्डोखर सरकार धाम एक चमत्कारीक तीर्थक्षेत्र है । जो मध्यप्रदेश के दतिया जिले के पण्डोखर ग्राम में स्थित है । इस धाम में भगवान श्री हनुमान जी का एक संकटमोचन स्वरूप सभी के संकटों को दूर करता है । इस धाम के पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरुदेव श्री गुरुशरण जी महाराज समाज के दुःखी - पीडित - संकटग्रस्त और अस्वस्थ व्यक्तियों के दुःखों का वैदिक एवं शास्त्रों की सहज सरल युक्तियों द्वारा निवारण करते हैं । परम कृपालू पूज्यपाद सदगुरुदेव श्री हाथीवानजी महाराज की कृपा - आशिर्वाद और भगवान श्री पण्डोखर सरकार (श्री हनुमंत बालाजी महाराज) की शक्ति से इस धाम से कभी कोई खाली झोली लेकर नहीं जाता । जो भी आता है उसकी सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं और उसके सब दुःख हर लिये जाते हैं । किसी भी व्यक्ति की समस्या और उसका समाधान त्रिकालदर्शी गुरुदेव बिना पूछे ही परची में लिख देते हैं और श्री हनुमंत बालाजी श्री पण्डोखर सरकार की कृपा से सभी की समस्याएँ दूर हो जाती हैं । हर अमावस्या से पूर्णिमा तक गुरुदेव पंडोखर धाम में मानवता की सेवा एवं जन कल्याण हेतू उपस्थित रहते हैं औऱ कोई भी समस्या जैसे शारीरिक, मानसिक, दैहिक, दैविक, भौतिक परेशानियाँ एवं प्रेतबाधा आदि का निदान करते हैं ।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

img
img

दैहिक - समस्या निवारणार्थ

पंडोखर सरकार द्वारा दैहिक समस्या का निवारण किया जाता है| मंत्र चिकस्ता द्वारा तुवारित लाभ पहोचाया जाता है जो की पंडोखर सरकार के आधीन है|

img

देविक - समस्या निवारणार्थ

पंडोखर सरकार द्वारा किसी भी देविक , भूत बाधा , तंत्र बाधा, का निवारण किया जाता है| पंडोखर सरकार द्वारा बताये नियम अनुसार अनुसरण करता है तो उसे लाभ अवस्य मिलेगा |

img

भोतिक - समस्या निवारणार्थ

पंडोखर सरकार द्वारा किसी भी भौतिक समस्या निवारणार्थ, उनसे मिलते हे आपकी समस्या अवं उपाय आपके बिना बताये ही जान लेते है| बताये गए उपाय अनुसार कर्म करें , सफलता अवस्य मिलेगी |

image

Founder

Will uncover many web sites still in their infancy. Various versions have Evolved over the years